28 को हर घर देसी घर-घर स्वदेशी का गूंजेगा उद्घोष
फर्रुखाबाद: आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान (Self-reliant India resolution campaign) के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) का सम्मेलन बढ़पुर स्थित मधुर मिलन लान प्रांगण में 28 अक्टूबर को होगा। सम्मेलन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ह। जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बबिता पाठक और उनकी टीम तैयारी को में लगी हुई हैं। जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती पाठक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में पूरी टीम लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम शंखवार होंगी। विशिष्ट अतीत के रूप में प्रदेश कार्य समिति की सदस्य प्रीति बंसल मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूर्वांचल 11:00 से 28 अक्टूबर को शुरू होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में महिला शक्ति की आवश्यकता और योगदान के ऊपर वक्ताओं का बल रहेगा।
उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मीरा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा समेत सभी विधायकों व सांसद सभी का सहयोग मिल रहा है जो सम्मेलन को सफल बनाने के लिए होगा उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जनसंपर्क करके सम्मेलन में भीड़ दिखाने की तैयारी महिला मोर्चा की खेती में कर रही है। तैयारी को देर शाम अंतिम रूप दे दिया गया। सभी बहनों से कार्यक्रम में पहुंचकर को सफल बनाने की अपील की है।


