मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बहादुर (Village Nagla Bahadur) में पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट (Fight) और धमकी तक पहुंच गया। गांव निवासी सुरेश कुमार यादव की पत्नी सोनी देवी ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके जेठ हर्ष यादव व विनिवेश यादव पुत्रगण जय सिंह और रामचंद्र यादव पुत्र राजा राम, सभी निवासी नगला बहादुर, आज 6 अगस्त 2025 की सुबह करीब 7 बजे उनके घर पर आए और बंटवारे को लेकर गाली-गलौज करने लगे।
जब सोनी देवी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लात-घूंसों, लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी और घर से भाग जाने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि यह विवाद लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर चला आ रहा है और आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। सभी आरोपियों को थाने बुलाया गया है, और मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।ग्रामीण इलाके में पारिवारिक झगड़े और संपत्ति विवादों को लेकर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो समाज में शांति व्यवस्था पर असर डाल रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय नहीं होगा।