26.4 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

उधार के पैसों को लेकर मारपीट, चार नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Must read

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम अरसानी पोस्ट मौधा (Village Arsani Post Maudha) निवासी पूर्व आर्मी नायक के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ₹20,000 उधार मांगने पर उसके साथ जानलेवा हमला (Deadly attack) किया गया।

प्रार्थी के मुताबिक, शंकर उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र शिव कुमार ने दो माह में रुपये लौटाने का वादा करके रकम उधार ली थी। कई बार तगादा करने के बावजूद पैसे वापस न मिलने पर 16 अगस्त 2025 की रात करीब आठ से नौ बजे शंकर ने उसे फोन कर बुलाया। पुष्पेंद्र अपने साथी विक्रांत के साथ बताई हुई जगह पर पहुंचा, जहां पहले से ही शंकर उर्फ प्रदीप सिंह, शिवा और शक्ति राठौर पुत्र लाखन सिंह (निवासी भोलेपुर), शिवम गुप्ता (निवासी सुनार वाली गली), ऋषि दावे वाला और चार-पांच अज्ञात लोग घात लगाए खड़े थे।

जैसे ही पुष्पेंद्र वहां पहुंचा, आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी देकर हमलावर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि चार नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article