फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर (Azad Nagar) में एक पुराने विवाद को लेकर रविवार को दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुलशन पुत्र प्रदीप कुमार चक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार को उनके मोहल्ले में निवास करने वाले रघुवीर सिंह पुत्र लज्जाराम दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर रघुवीर अपने पुत्र राहुल, रोहित उर्फ आलोक पुत्र जगदीश व भाई जगदीश पुत्र लज्जाराम के साथ मारपीट पर उतर आए।
गुलशन ने आरोप लगाया कि जब वह जान बचाकर घर के अंदर भागे, तो उक्त सभी आरोपी जबरन घर में घुस आए और वहां भी मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए उनके भाई रवी और पिता प्रदीप को भी हमलावरों ने पीटा, जिससे उन्हें चोटें आईं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुलशन की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने घायल पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।