फर्रुखाबाद (नवाबगंज): थाना नवाबगंज (PS Nawabganj) क्षेत्र के ग्राम करनपुर में खेत की मेड काटने (cutting of maid) के विरोध को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने पहले युवक को पीटा और फिर उसे बचाने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई।पीड़िता रेखा देवी पत्नी नन्हेंलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शाम करीब 5 बजे उनके खेत की मेड पड़ोसी द्वारा काट दी गई।
जब उनके पति नन्हेंलाल इसका विरोध करने उनके घर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद चार लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर सास सिया देवी जब बेटे को बचाने पहुंची, तो दबंगों ने उनके साथ भी हाथापाई की।
रेखा देवी ने इस घटना को लेकर अपने पड़ोसी समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर तनावपूर्ण माहौल है।