कमालगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम निशान नगला में मंगलवार शाम एक मामूली विवाद (Fight) ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी किरन अपनी मां नन्ही देवी और पिता हरीश चंद्र के साथ घर के बाहर अपनी दुकान पर बैठे थे।
इसी दौरान राम महेश दुकान पर आए और माचिस मांगने लगे। किरन ने माचिस देने से मना किया तो राम महेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके बाद राम महेश, पंकज और संगीता ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इस हमले में किरन, उनकी मां और पिता सभी घायल हो गए।