23 C
Lucknow
Tuesday, November 4, 2025

फार्मेसी पाठ्यक्रम (डी.फार्मा) की विशेष काउन्सिलिंग का पाँचवाँ चरण 04 से 11 नवम्बर तक

Must read

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी (Pharmacy) (D.Pharma) पाठ्यक्रम के लिए विशेष काउन्सिलिंग का पाँचवाँ चरण प्रारंभ किया जा रहा है। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग चरण 04 नवम्बर 2025 से 11 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से अधिक से अधिक संस्थाओं के विकल्पों का चयन करते हुए समय पर काउन्सिलिंग में प्रतिभाग सुनिश्चित करें। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक संस्थानों में विशेष कोटे की सीटों हेतु भी लागू होगी।

सचिव ने बताया कि पांचवें चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को अपनी सीट स्वतः फ्रीज़ करनी होगी तथा निर्धारित अवधि में काउन्सिलिंग शुल्क और सुरक्षा धनराशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी सहायता के लिए परिषद कार्यालय के दूरभाष 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क करें।

ऑनलाइन काउन्सिलिंग कार्यक्रम निम्नवत् है –

चॉइस फिलिंग: 04 नवम्बर से 06 नवम्बर 2025

सीट आवंटन: 07 नवम्बर 2025

सिक्योरिटी शुल्क जमा एवं दस्तावेज़ सत्यापन: 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025

सीट वापसी की अंतिम तिथि: 10 नवम्बर 2025

ऑनलाइन पीआई रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 11 नवम्बर 2025

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article