– मैनपुरी में 300 लोग बुखार से पीड़ित
– एक महिला की हो चुकी है मौत
– सांसद निधि से सहायता देने का भी आश्वासन
मैनपुरी: बरनाहल विकास खंड स्थित पैरार शाहपुर (Parar Shahpur) गांव में बुखार का प्रकोप फैल गया है। गांव में 300 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैनपुरी सांसद Dimple Yadav ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीणों को अपने घरों को अस्थायी अस्पताल में बदलना पड़ रहा है। मरीजों को दीवारों और खिड़कियों के सहारे ड्रिप लगाई जा रही है। सांसद ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे चिकित्सा टीमों को गांव में भेजें। दवाइयों की व्यवस्था और स्वच्छता अभियान चलाने की भी मांग की गई है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने का भी आग्रह किया गया है। डिंपल यादव ने आवश्यकता पड़ने पर सांसद निधि से सहायता देने का भी आश्वासन दिया है।