26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

तीज त्यौहार सनातन संस्कृति के अभिन्न अंग हैं, करते परंपराओं का संरक्षण: सुरेश चंद्र गुप्ता

Must read

चेयर मैन ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद पांचाल शाखा के सावन तीज महोत्सव में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं जो हमें अपने परंपराओं से अवगत कराते हैं खासतौर से सावन के महीने में पड़ने वाले सभी त्योहार सनातन परंपराओं (Sanatan culture) का संरक्षण करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। देर रात तक चले आयोजन में लोकगीत सावन गीत गीतों की से शमां बधां रहा।

स्थानीय अग्रवाल सभा भवन नंबर 1 के प्रांगण में परिषद की शाखा पांचाल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गेम हुए। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी कन्हैयालाल जैन ने संस्था का परिचय कराया और वार्षिक कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। अनिल सक्सेना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गणेश वंदना मुद्रा गुप्ता ने प्रस्तुत की इसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी ग्रुप सॉन्ग हुआ महिलाओं ने ढोलक की थाप पर लोकगीतों का गायन किया।

विभिन्न प्रतियोगिता हुईं संस्था अध्यक्ष देवेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम में आए सभी महिलाओं को श्रृंगार किट उपहार के रूप में दी गई कार्यक्रम संचालन शिवम गुप्ता व अनुपम गुप्ता ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रत्नेश पाल सचिव अनुपम पुरवार संतोष अग्रवाल संगठन सचिव कन्हैया शुक्ला मनोज रस्तोगी अतुल रस्तोगी नारायण प्रसाद अग्रवाल संस्था के प्रवक्ता संजीव बाथम, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रमुख अनीता पाठक श्रीमती अनुपम, गुप्ता , पूनम जैन,समेत बड़ी तादाद में संस्था के सदस्य अन्य गवाने नागरिक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article