सिरफिरे युवक ने 6 माह में 6,159 कॉल और 315 मैसेज भेजकर किया उत्पीड़न
महोबा: Mahoba जिले के चरखारी क्षेत्र में रोडवेज की महिला परिचालक (Female conductor) के साथ छेड़छाड़ और धमकियों का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक सिरफिरे युवक ने पिछले छह महीनों में महिला परिचालक को 6,159 कॉल और 315 मैसेज भेजकर शादी के लिए दबाव बनाया। शादी से इनकार करने पर आरोपी ने एसिड फेंकने, दुष्कर्म करने और हत्या की धमकी दी।
पुलिस ने पहले शिकायत पर आरोपी रहीस समेत चार लोगों को जेल भेजा था। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी उनकी धमकियां जारी रहीं। लगातार मानसिक तनाव के चलते युवती ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाता और ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में रोककर दुष्कर्म की धमकी देता। परिजनों ने बताया कि कई बार आरोपी ने उसका बैग छीनने की भी कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। वर्तमान में युवती अस्पताल में इलाजरत है और परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।