25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

बेखौफ चोरों का तांडव, साहस दिखाने पर युवक को मारी गोली, पुलिस की लापरवाही से दहशत

Must read

शमसाबाद: थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला गोदाम में शुक्रवार आधी रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों का सामना परिजनों से हो गया। लंबे समय से चोरी की घटनाओं से त्रस्त मोहल्ले में यह वारदात police की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। बेखौफ चोरों (thieves) ने न केवल घर में सेंध लगाई बल्कि परिजनों के जाग जाने पर उन्हें धमकाने से भी पीछे नहीं हटे। इस दौरान साहस दिखाने वाले युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गई, जिससे पूरा क्षेत्र सहम गया है।

दरअसल, आधी रात को जब चोर घर में घुसे तो रामअवतार के पुत्र अमलेश (19 वर्ष) ने हिम्मत कर एक बदमाश को पकड़ लिया। तभी उसके दूसरे साथी ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया और अमलेश को गोली मारकर फरार हो गया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुँचे, जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे तुरंत रेफर कर दिया।

पीड़ित परिवार और मोहल्लेवासियों का कहना है कि बीते कई दिनों से चोरी की घटनाएँ लगातार हो रही हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने अब सीधे जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही और अपराधियों की दबंगई के चलते पूरा इलाका असुरक्षित हो गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article