30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

लकड़ी काटने गए पिता पुत्र पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कर दिया हमला, पिता की मौत

Must read

दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी, पिता के साथ गया पुत्र भाग कर बचाई जान गंभीर रूप से हुआ घायल

गोंडा: जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर अंतर्गत एक गांव से लकड़ी काटने के लिए गए पिता पुत्र (father and son) पर कुआंनो जंगल में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला (attacked) कर दिया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बेटे ने भाग कर किसी तरह अपनी जान तो बचा ली लेकिन बेखौफ बदमाशों ने पिता को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

दिनदहाड़े हुई दुर्दांत घटना से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची खरगूपुर पुलिस ने अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे खरगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर के शिवगढ़ चौराहा निवासी गंगासागर विश्वकर्मा व उनका पुत्र अनोखी लाल विश्वकर्मा लकड़ी काटने के लिए कुआंनो देवतहवा जंगल गए हुए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय गंगासागर व उनके बेटे 45 वर्षीय अनोखी लाल विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से हमला करके पिता गंगासागर को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गए।

बताया जाता है घटना के दौरान गंभीर रूप से जख्मी अनोखी लाल गुहार मचाते हुए किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाकर आसपास लोगों को घटना से अवगत कराया, तो काफी लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गंगा प्रसाद की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मौके लोगों ने एंबुलेंस के जरिए अनोखी लाल और गंगा प्रसाद को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तत्काल गंगा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया तथा अनोखी लाल को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रिफर किया है।

इसके साथ घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर नमूना कलेक्ट करते हुए अपनी जांच पड़ताल करने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि जंगल में लकड़ी काटने गए पिता पुत्र पर अज्ञात बदमाशों की धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पिता की मौत हो गई है तथा पुत्र घायल होय था,जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है।तथा घटना की जांच पड़ताल करते हुए शीघ्र खुलासे के लिए एस ओ जी सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई है,शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article