30.5 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

“प्रदर्शन से डरे मंत्रीजी का बंगला बना ‘लोहे का लड्डू’ – अब बिना तोड़े नहीं घुसेगा कोई!”

Must read

लखनऊ: राजधानी Lucknow में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) Om Prakash Rajbhar का सरकारी आवास अब किसी किले से कम नहीं दिख रहा। हाल ही में प्रदर्शनकारियों ने गेट पर जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा इंतज़ाम इतने टाइट कर दिए हैं कि अब गेट पर वेल्डिंग और मोटी लोहे की रेलिंग लगा दी गई है।

लोगों का कहना है कि मंत्रीजी का बंगला अब “VIP जेल” जैसा नजर आ रहा है — बाहर से सब लोहे-लोहे और अंदर सिर्फ पहरा। सुरक्षा बल भी अब चौकन्ना हैं और गेट पर ऐसे तैनात रहते हैं जैसे मैच में फील्डिंग कर रहे हों।

क्या बदला:

गेट पर वेल्डिंग और मजबूत रेलिंग।,

सुरक्षा गार्ड्स की संख्या दोगुनी।

राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा गर्म है कि मंत्रीजी का घर “मकान कम, किला ज्यादा” हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं- “अब तो आवास में एंट्री के लिए पासपोर्ट और वीज़ा भी लग सकता है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article