– ग्रामीण अंचल से लेकर शहरीय इलाकों के दहशत का माहौल
फर्रुखाबाद: Farrukhabad शहर के नागरिक इन दिनों अफवाहों (rumours) की चपेट में जी रहे हैं। रात में हल्की-सी आवाज़ या आहट पर लोग डंडे लेकर निकल पड़ते हैं, पड़ोसियों की छतों पर पत्थर फेंके जाते हैं, और कई मोहल्लों में लोग घरों में कैद हो चुके हैं।
नगर वासियों का आरोप है कि पुलिस नियंत्रण खो चुकी है। कई बार 112 पर सूचनाएँ देने के बावजूद कार्रवाई न के बराबर हुई। इसी कारण नागरिक खुद अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क हैं।
लोकतंत्र सेनानी संगठन की बैठक में शहर में अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई और पुलिस से सक्रिय कदम उठाने की मांग की गई। संगठन अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा, महेश चंद्र, गोपी नाथ मिश्रा और अन्य ने कहा कि हवा में पत्थर चलाने, खतरनाक परिस्थितियों और अफवाह फैलाने वालों के चलते जनता की नींद हराम हो गई है। नागरिक चाहते हैं कि पुलिस अफवाहों की वास्तविकता तक पहुंचे और ऐसा माहौल बने जिससे जनता पुलिस पर भरोसा कर सके।