फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं के क्रम में साइकिल रेस 100 मीटर रेस 3 किमी रेस (बालक/बालिका) प्रतियोगिता आयोजित हुई।
साइकिल रेस का आयोजन चौक से आवास विकास तिराहा तक सच्चिदानन्द मिश्रा, हर्ष दुबे एवं कुशाय के संयोजन में हुआ। समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रेस एवं रेस को रवाना किया। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह समेत पूरी टीम का साइकिल रेस में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साइकिल रेस (बालक) में कृष्णा पाण्डेय प्रथम, सनी द्वितीय, करन वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। साइकिल रेस (बालिका) में एकता प्रथम, जानवी द्वितीय तथा नन्दनी तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस (बालक) में सोहल राजपूत प्रथम्, रजत शाक्य द्वितीय तथा आलोक माथुर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका में साक्षी प्रथम, नन्दनी एकता द्वितीय तथा प्रतीक्षा, स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे। 3 किलोमीटर रेस में सोहल राजपूत प्रथम, रजत द्वितीय, प्रांशू तृतीय स्थान पर रहे। रेस (बालिका) में साक्षी प्रथम, एकता द्वितीय, प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में विजेताओं को सच्चिदानन्द मिश्रा, हर्ष दुबे, कुशाग्र सक्सेना ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सूर्या ठाकुर, सूरज श्रीवास्तव, कृष्णा पाण्डेय, प्रभा, जाहनवी, सूर्याशु, मोहित, आलोक, अमन, नासिर, सनी, विकास, नितिन यादव, अनमोल, स्नेहा प्रतीक्षा, अंशिका, पायल, संध्या, निखिल, प्रासू आकाश, साक्षी, नन्दनी, एकता, आकाश, अभिषेक, करन,वंश, खुशी, प्रबल, राज ने प्रतियोगिता भाग लिया। इस दौरान डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष), सच्चिदाननद मिश्रा, हर्ष दुबे, कुशाग्र सक्सेना उपस्थित रहे।






