नगरपालिका के मतदाता कर रहे प्रधानी
– गांव मे रहते शहर जा कर डालते वोट
– पूर्व मे यादव, मुश्लिम, ओबीसी के कटे थे सर्वाधिक वोट
फर्रुखाबाद।
जिले की राजनीति को हिला देने वाली खबर सामने आई है। मतदाता सूची में 3.60 लाख डुप्लीकेट वोटर पकड़े गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से जांच कर यह सनसनीखेज खुलासा किया है।
आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 11,34,236 मतदाताओं में से 3,60,344 वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम दो-दो जगह दर्ज हैं। कई लोग शहर या कस्बे में रहते हुए नगर पालिका के वोटर बन चुके हैं, लेकिन उनका नाम गांव की मतदाता सूची में भी कायम है। यही लोग पंचायत चुनावों में न केवल वोट डालते हैं, बल्कि कुछ तो प्रधान का चुनाव लड़कर पूरे गांव की सरकार चला रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशन मे इस गड़बड़ी को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर डुप्लीकेट नामों की जांच करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
आयोग का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी से चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावित होती है और राजनीतिक समीकरण बदल जाते हैं। जांच पूरी होने के बाद सभी डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।यह खुलासा जिले की राजनीति में भूचाल ला चुका है। अब बड़ा सवाल यही है कि इतने सालों से यह खेल चलता कैसे रहा और इसके पीछे किसका हाथ है?