फर्रुखाबाद | पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। फर्रुखाबाद जनपद में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई।
कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर दृश्यता इतनी कम थी कि लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे सफर करते नजर आए।
कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा है। सुबह-सुबह निकलने वाले यात्रियों और स्कूली बच्चों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में भी कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here