शमसाबाद, फर्रुखाबाद: तेज हवा और बारिश (storm and rain) के चलते सोमवार को कई जगह बिजली व्यवस्था ठप हो गई। हजियापुर विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन में फाल्ट आ जाने से सुबह 11 बजे से उपकेंद्र पूरी तरह बंद है। इससे करीब 100 गांवों की बिजली गुल हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, लाइन पर कहीं पेड़ की डाल गिरने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आपूर्ति बाधित हो गई। लाइनमैन घंटों से पेट्रोलिंग कर फाल्ट खोजने में जुटे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। इस दौरान उपकेंद्र के जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन नहीं उठा।
इसी तरह, शमसाबाद उपकेंद्र के फैजबाग फीडर की सप्लाई भी ठप हो गई, जिससे लगभग 30 गांव अंधेरे में डूब गए। अचानक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पेयजल और घरेलू कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर बरसात और तेज हवा के बाद बिजली की आपूर्ति घंटों ठप हो जाती है, लेकिन विभाग की लापरवाही से समय पर समाधान नहीं मिल पाता। लोगों ने जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है।