उन्नाव (भगवंत नगर)। विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर गांव में अमृत जल योजना के तहत चल रहे कार्यों में भारी लापरवाही सामने आने पर विधायक आशुतोष शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता को परेशान करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक ने पाया कि पाइपलाइन बिछाने के नाम पर गांव की कई सड़कें खोद दी गई हैं, लेकिन मरम्मत का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा—“पहले सड़क की रिपेयरिंग करो, फिर पानी दो। आधा-अधूरा काम कर जनता को मत रुलाओ।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सड़कें दुरुस्त नहीं होंगी, तब तक योजना को सफल नहीं माना जाएगा।
लापरवाह अफसरों को चेतावनी
विधायक आशुतोष शुक्ला ने अमृत जल योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समयबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
विधायक के सख्त रुख के बाद ग्रामीणों में राहत और उम्मीद का माहौल देखा गया। लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क और पानी की समस्या को लेकर शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन अब जाकर जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here