फतेहपुर में आतिशबाजी मार्केट में लगी आग के बाद फर्रुखाबाद में बढ़ाई गई चौकसी — अग्निशमन विभाग सतर्क मोड पर

0
22

फर्रुखाबाद। फतेहपुर में बीती रात आतिशबाजी मार्केट में भीषण आग लगने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। आग इतनी भयावह थी कि करीब 70 दुकानें जलकर खाक हो गईं और कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद फर्रुखाबाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन प्रभारी आशीष वर्मा ने जनपद में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। दीपावली पर्व को देखते हुए जहां-जहां आतिशबाजी की दुकानें स्थापित की गई हैं, वहां दमकलकर्मियों की टीमों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही पानी के टैंकर और फायर टेंडर भी मुस्तैदी से तैयार रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अग्निशमन प्रभारी आशीष वर्मा ने बताया कि “फतेहपुर जैसी घटना यहां न हो, इसके लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में फायर कर्मियों को तैनात किया गया है और आतिशबाजी की दुकानों के पास लगातार निगरानी रखी जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि विभाग के अधिकारी स्वयं भी विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। आतिशबाजी विक्रेताओं को सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।
फर्रुखाबाद में दीपावली का पर्व शांति और सुरक्षा के माहौल में मनाया जा सके, इसके लिए अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी लगातार फील्ड में सक्रिय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here