29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

फतेहपुर: पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Must read

लापरवाही पर गिरी गाज, SHO समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

फतेहपुर: फतेहपुर (Fatehpur) जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में भीषण धमाका (Massive explosion) हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों तक इसकी आवाज़ सुनाई दी। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री में लंबे समय से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी। पटाखों के कच्चे माल को असुरक्षित तरीके से रखा गया था, जिसके चलते जरा सी चिंगारी ने बड़ा धमाका कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री संचालक पर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद लापरवाही और अवैध फैक्ट्री संचालन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कल्याणपुर थाने के थाना प्रभारी (SHO) समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और स्थानीय पुलिस इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रही।

जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फैक्ट्री मालिक और संचालकों की तलाश तेज कर दी गई है। धमाके के बाद आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं। कई घरों की खिड़कियां और दरवाज़े तक धमाके की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध पटाखा फैक्ट्रियां पहले भी हादसों की वजह बन चुकी हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे हादसे बार-बार दोहराए जाते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article