फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पहचान नहीं हो सकी

0
15

फर्रुखाबाद।
फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक का शव प्लेटफॉर्म के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास कुछ यात्रियों ने एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि वह युवक मृत है। तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और जीआरपी को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कॉल्ड स्टोरेज (मर्चरी) में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार, “मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के थानों को सूचना भेजी गई है।”
फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत स्वाभाविक थी, आत्महत्या थी या फिर कोई आपराधिक घटना इससे जुड़ी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here