यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत, फतेहगढ़ जनपद की पुलिस ने विशेष श्रमदान किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन, सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। पुलिस लाइन सहित सभी थानों और चौकियों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस श्रमदान के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल जनता की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि सभी पुलिसकर्मी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में कार्य कर सकें।