यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर यह मांग रखी है।
पत्र में कहा गया है कि डॉ. कलाम का योगदान राष्ट्र के विकास और सुरक्षा के लिए अद्वितीय रहा है। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेषकर मिसाइल विकास में उनके योगदान को पूरे विश्व ने सराहा है। फतेहगढ़ महोत्सव समिति ने उनके आदर्शों और देशभक्ति को ध्यान में रखते हुए उनकी जयंती के दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया है। आयोजन समिति ने इस पत्र के माध्यम से उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मांग पर विचार करेंगे और देश के इस महान वैज्ञानिक को उचित सम्मान प्रदान करेंगे। इस पत्र पर समिति के कई प्रमुख सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें रियाज अहमद ताज, मो. युनुस अंसारी, और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
समिति के अनुसार, डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माण और वैज्ञानिक विकास के प्रति जागरूक किया जा सकता है।