फर्रुखाबाद | शहर के फतेहगढ़ फीडर की लापरवाही ने मंगलवार की रात करीब 14 मोहल्लों के हजारों लोगों की नींद उड़ा दी। तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से पूरा फीडर रातभर बंद रहा, जिससे इन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। इस दौरान न सिर्फ आमजन परेशान रहा, बल्कि उमस और गर्मी के चलते बच्चों और बुजुर्गों की हालत भी खराब हो गई।।
सबसे ज्यादा नाराजगी बिजली विभाग की अनदेखी और गैर-जवाबदेही को लेकर देखने को मिली। स्थानीय उपखंड अधिकारी (एसडीओ) से जब उपभोक्ताओं ने रात में कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।स्था
नीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि बार-बार इस प्रकार की विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही और जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेह नहीं बने, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है।