– अशोक कटियार ‘एडवोकेट’ ने चेताया—कभी भी गिर सकता है पुराना रिकॉर्ड रूम, लाखों अभिलेखों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर खतरा
फर्रुखाबाद: जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कचहरी (Fatehgarh Court) में स्थित लगभग दो सौ वर्ष पुराना मुहाफ़िज़खाना (Old Guard House) (रिकॉर्ड रूम) अब जर्जर होकर खतरनाक स्थिति में पहुँच चुका है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ लि. के निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कटियार ‘एडवोकेट’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर तुरंत नए रिकॉर्ड रूम के निर्माण की मांग उठाई है।
18 नवंबर 2025 को भेजे गए इस पत्र में अशोक कटियार ने बताया कि यह मुहाफ़िज़खाना सन 1825 के आसपास निर्मित हुआ था और आज इसकी दीवारें व छत पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं। कचहरी के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड रूम में हजारों महत्वपूर्ण न्यायिक अभिलेख सुरक्षित हैं, लेकिन भवन की खस्ता हालत के कारण इनके नष्ट होने का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि वर्तमान स्थिति में यह पुरानी इमारत किसी भी समय ढह सकती है, जिससे न सिर्फ महत्वपूर्ण न्यायिक रिकार्ड नष्ट हो जाएंगे बल्कि वहां कार्यरत कर्मचारियों और आने-जाने वाले लोगों की जान पर भी भारी संकट उत्पन्न हो सकता है।
कटियार ने पत्र में आग्रह किया कि—
“जनहित में यह अत्यंत आवश्यक है कि जर्जर मुहाफ़िज़खाने को तत्काल हटाकर नया सुरक्षित रिकॉर्ड रूम बनाया जाए, ताकि अभिलेख भी सुरक्षित रहें और कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।”
मुख्यमंत्री को भेजे जाने के बाद यह मुद्दा अदालत परिसर में चर्चा का विषय बन गया है। अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों ने भी इस मांग को उचित बताते हुए कहा कि फतेहगढ़ कचहरी के रिकॉर्ड रूम की हालत वाकई गंभीर है और शीघ्र ही जनहित में ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।


