28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के कैदी जबर सिंह की इलाज के दौरान मौत

Must read

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन, जेल प्रशासन में हड़कंप

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (Fatehgarh Central Jail) में बंद 60 वर्षीय कैदी जबर सिंह (inmate Jabar Singh) की बुधवार को जिला अस्पताल लोहिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबर सिंह पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे।

जानकारी के अनुसार, जबर सिंह विकास खंड बढ़पुर के गांव चांदपुर के निवासी थे। बुधवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने बताया कि उनकी मौत पर सभी आवश्यक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई। जेल अधिकारियों ने कहा कि कैदियों की स्वास्थ्य जांच और समय-समय पर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती रही है।

इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जेल में सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रबंधन की समीक्षा शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोग और मृतक के परिवार ने इस घटना पर गहरी शोक प्रकट किया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और उसके पश्चात ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि जेल में कैदियों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल बेहद महत्वपूर्ण है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए समय पर मेडिकल चेकअप और इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। फर्रुखाबाद के सामाजिक एवं प्रशासनिक circles में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोगों ने जेल प्रशासन से कैदियों की बेहतर देखभाल की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article