– अधिवक्ताओं ने सराहा कानून व्यवस्था और विकास अभियान
– जिलाधिकारी ने अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित और महासचिव कुंवर सिंह की प्रशंसा की
जिले में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों पर अधिवक्ताओं ने जताई विश्वास और प्रशंसा
फर्रुखाबाद: जिले की उत्कृष्ट कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की उपलब्धियों को देखते हुए फतेहगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी का भव्य अभिनंदन किया।
अधिवक्ता शशि भूषण दीक्षित (अध्यक्ष) और कुंवर सिंह यादव (महासचिव) ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों और अपराधियों के खिलाफ सक्रिय अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।
कार्यक्रम में मधुर प्रस्तुतिकरण हुआ, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने गौरवपूर्ण माहौल में जिलाधिकारी के साथ समूह फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में तबस्सुम, विनीत कटियार, अनूप सिंह शाक्य, शिव प्रताप सिंह चीनू, शैलेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भव्य और शानदार तरीके से किया गया, जिसे जिले में प्रशासन और वकील समुदाय के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग का प्रतीक बताया जा रहा है।


