संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

0
9

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करम खां पल्ला बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय खुशबू पत्नी आनंद शाक्य ने शुक्रवार दोपहर अपने घर के गेट के ऊपर लगे जंगले में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे लटकते देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खुशबू को नीचे उतारकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाम 3:50 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मृतका के पति आनंद शाक्य की पल्ला बाजार में रजाई-गद्दे भरने की दुकान है। परिवार में अब मातम का माहौल है। खुशबू अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गई है।
रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here