फर्रुखाबाद। होली के मौके पर एक युवती द्वारा साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की रहने वाली निशा ने रंगों के त्योहार के दौरान एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह “हीरा बेटे” कहकर मज़ाकिया अंदाज में कुछ बोलती नजर आई।
यह वीडियो 24 घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर 42 मिलियन व्यूज़ तक पहुंच गया। जहां एक ओर कई लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और युवती की सराहना की, वहीं दूसरी ओर बंगसपुरा निवासी कुछ लोगों में इसे लेकर नाराजगी देखने को मिली।
बंगसपुरा के कुछ परिवारों ने वीडियो को आपत्तिजनक मानते हुए अपनी असहमति जताई, जबकि सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली। तमाम यूजर्स ने निशा की सहजता और ह्यूमर की तारीफ करते हुए इसे मज़ेदार बताया।
इस वायरल वीडियो के चलते निशा रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। कई बड़े न्यूज़ प्लेटफॉर्म भी इसे कवर कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया को देखते हुए यह मामला और चर्चा में आ सकता है।