देशभक्ति की ओजपूर्ण रचनाओं को मिली सराहना
फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिले के युवा ओज कवि दिलीप कश्यप (young poet Dilip Kashyap) ने अपने साहित्यिक योगदान से एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। शहर के मोहल्ला छत्तादलपतराय निवासी दिलीप कश्यप की देशभक्ति से परिपूर्ण कविताओं का प्रसारण हाल ही में Doordarshan उत्तर प्रदेश के साहित्यिक कार्यक्रम में हुआ।
बीते दिनों दूरदर्शन पर उनकी चर्चित कविता सरदार भगत सिंह की रिकॉर्डिंग प्रसारित हुई, जिसे दर्शकों और साहित्यप्रेमियों की ओर से खूब सराहना मिली। उनके काव्य पाठ ने देशभक्ति की भावनाओं को नए आयाम दिए।
दिलीप कश्यप लंबे समय से साहित्यिक मंचों पर सक्रिय हैं और विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वे प्रदेश और देश के विभिन्न शहरों में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में ओजपूर्ण प्रस्तुतियाँ देते रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उनका मानना है कि दिलीप की कविताएँ युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।