32 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

Farrukhabad: संयुक्त चेकिंग में दो ओवरलोड ट्रक सीज

Must read

खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई, 69 हजार रुपये का जुर्माना

फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिले में खनन सामग्री के अवैध व ओवरलोड परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में बुधवार 24 सितंबर की सुबह खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने बघार एवं मोहम्मदाबाद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।

जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप और एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत के नेतृत्व में टीम ने मार्गों पर खनन सामग्री से लदे वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान दो ट्रक ओवरलोड और नियम विरुद्ध परिवहन करते पकड़े गए। मौके पर ही दोनों ट्रकों को सीज (overloaded trucks seized) कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान खनन विभाग ने 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि परिवहन विभाग की ओर से 29,000 रुपये का चालान किया गया। कुल मिलाकर 69,000 रुपये की धनराशि वसूली गई। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स बकाया और ओवरलोड वाहनों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खनन सामग्री का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की औचक जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रशासन का उद्देश्य न केवल राजस्व की हानि रोकना है बल्कि सड़कों की सुरक्षा और आमजन की जान-माल को खतरे से बचाना भी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article