29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

रेलवे स्टेशन पर शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद

Must read

फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जंक्शन पर शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय शंखवार उर्फ टोंटा (34 वर्ष), सुखपाल यादव (32 वर्ष), अजय कोरी उर्फ छंग्गा (34 वर्ष) और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें प्लेटफार्म नंबर 04/05 पर आरपीएफ बैरक के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक चैन, लेडीज अंगूठियां, पायल, चूड़ियां और मोबाइल फोन जैसे सामान मिले।

पुलिस ने बताया कि बरामद की गई सामग्री में पीली धातु से बने आभूषणों का वजन लगभग 50 ग्राम से अधिक है। इसके अलावा, सफेद धातु के आभूषणों का वजन भी काफी है। सभी बरामद सामान विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह तोमर (जीआरपी फर्रुखाबाद) और थानाध्यक्ष शैलेश निगम (जीआरपी इटावा) मुख्य आरक्षी जतिन त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के प्रति एक सख्त संदेश गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article