– कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया अभियान का शुभारंभ
– भव्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब
फर्रुखाबाद। मातृ दिवस के पावन अवसर पर जिले को एक खास सौगात मिली। अब हर घर तक शुद्ध और पौष्टिक ‘नंदिनी दूध’ और गाय का देसी घी पहुंचेगा। इस विशेष सेवा की शुरुआत रविवार को मधुर मिलन सभागार में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम के साथ हुई, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया,70 वर्षों से ये ब्रांड साउथ में फैला हुआ है ।इनका धी गाय का लोगों को विश्वास कायम किए है।
कार्यक्रम में माताओं और महिलाओं को समर्पित खास प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें मातृत्व के महत्व और पोषण की भूमिका को उजागर किया गया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर को मातृशक्ति के सम्मान से जोड़ते हुए कहा—“मां के हाथों से बच्चों को शुद्ध दूध मिले, यही असली मातृ दिवस की सार्थकता है। नंदिनी दूध हर घर की रसोई तक यह भरोसा लेकर पहुंचेगा।”
इस विशेष मौके पर कैप्टन विकास गुप्ता (अध्यक्ष, कृषि अनुसंधान केंद्र एवं राज्य मंत्री), जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. मुकेश सिंह, प्रभात अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता,विपिन द्विवेदी,हिमांशु गुप्ता,विश्वास गुप्ता प्रदीप सिंह मार्केटिंग मैनेजर नंदिनी ब्रांड,अमित सिंह नार्थ इंडिया चीफ जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और माताओं को समर्पित इस अभियान को “सेवा का संकल्प” बताया।
कार्यक्रम में बताया गया कि नंदिनी दूध व घी पूरी तरह से क्वालिटी टेस्टेड, हाइजेनिक और स्वदेशी नस्ल की गायों से प्राप्त किया गया है। इसका वितरण चरणबद्ध तरीके से फर्रुखाबाद के हर मोहल्ले और गांव तक किया जाएगा, जिससे आमजन को शुद्धता के साथ affordability भी सुनिश्चित होगी।
इस योजना से न सिर्फ उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों, विशेषकर महिलाओं और छोटे किसानों को भी आय का नया जरिया मिलेगा।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा—“यह योजना आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सशक्त कदम है, जहां मां के हाथ से निकला दूध अब सीधे हर मां की थाली तक पहुंचेगा।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, मातृ वंदना और स्थानीय महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। जनसमूह की भागीदारी ने इसे जन-आंदोलन की शक्ल दे दी।
फर्रुखाबाद में मातृ दिवस के दिन शुरू हुआ यह अभियान मातृत्व, पोषण और लोकसेवा का सुंदर संगम है। ‘नंदिनी दूध’ और गाय का घी अब सिर्फ उत्पाद नहीं, बल्कि हर घर के स्वास्थ्य और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगा।