16 C
Lucknow
Thursday, November 13, 2025

लाल किला बम ब्लास्ट के बाद फर्रुखाबाद जिले में हाई अलर्ट, कर चालकों को रोक कर गाड़ियों की ली गई तलाशी

Must read

विभिन्न स्थानों पर चलाया गया यह अभियान पुलिस को किया गया अलर्ट, संदिग्धों की ली गई तलाशी

फर्रुखाबाद: दिल्ली में लाल किला (Red Fort) क्षेत्र के पास हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद शासन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। शासन के निर्देश पर Farrukhabad जनपद की पुलिस ने गंभीरता से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए गुरुवार की देर रात से ही सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना स्तर से लेकर चौकी स्तर तक पुलिसकर्मी सक्रिय दिखे। चौपाइयां, रोडवेज बस स्टेशन, प्रमुख चौराहों और शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर वाहनों की बारीकी से जांच की गई।

पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध वाहनों को रोककर डिग्गी, सीटों के नीचे और कार की डिक्की तक की तलाशी ली। साथ ही वाहनों में सवार यात्रियों से पूछताछ भी की गई। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र अधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय स्वयं चौकी रोडवेज पहुंचकर अभियान में शामिल हुईं। उनके साथ थाना कादरी गेट प्रभारी कपिल चौधरी और शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

अचानक शुरू हुए इस सघन चेकिंग अभियान से पूरे शहर में वाहन चालकों और आम नागरिकों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर लंबी वाहन कतारें लग गईं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह चेकिंग आमजन की सुरक्षा के लिए की जा रही है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है और किसी भी आपराधिक या आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article