फर्रुखाबाद: Farrukhabad की होनहार बेटी सुश्री निहारिका पटेल (Niharika Patel) ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित ‘नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स’ (निफा) के तीन दिवसीय सम्मान समारोह में उन्हें ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड अवार्ड’ (World Record of Excellence England Award) से नवाजा गया।
यह अवार्ड उन्हें सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और निरंतर रक्तदान के कार्यों के लिए दिया गया। निहारिका पटेल बीते 15 वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने गंगा एवं अन्य नदियों के संरक्षण, पर्यावरण बचाने, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने समय-समय पर जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान कर उनकी जान बचाई। कोरोना काल में जब लोग घरों में बंद थे, उस समय भी उन्होंने एक बच्ची की जान रक्तदान करके बचाई थी। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को जोड़कर रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया। वर्तमान में उनकी टीम शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय है।
गंगा ग्रामों को विकसित करने के लिए चलाए गए उनके अभियानों में शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड के प्रेसिडेंट संजय पंजवानी, मारीशस से सत्यम जी, जापान से न्याहू सहित कई देशों के अतिथि मौजूद रहे। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायक एवं मेयर ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।