– विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रयासों से जसमई में बनेगा नया पावर हाउस
– 33 ट्रांसफार्मर और 5 फीडर भी स्वीकृत
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को बिजली की ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने फर्रुखाबाद की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। इसमें जसमई में एक नया पावर हाउस, 33 नए ट्रांसफार्मर और 5 नए फीडर शामिल हैं।
विदित हो कि लंबे समय से क्षेत्रवासी ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग और अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्याओं से जूझ रहे थे। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने लखनऊ स्थित विद्युत विभाग में विभिन्न स्तरों पर कई दौर की बैठकों में अपनी बात रखी। अब उनके प्रस्तावों को विभागीय, प्रशासनिक और वित्तीय तीनों स्तरों पर मंजूरी मिल चुकी है।
जिसमे जसमई में नया पावर हाउस:
क्षेत्रीय आपूर्ति को बेहतर और संतुलित करने के लिए एक नया बिजली केंद्र जसमई में बनाया जाएगा।
33 नए ट्रांसफार्मर से ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए 33 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
5 नए फीडर: ठंडी सड़क पर दो, एक चौक पर एक, रेलवे रोड – जसमई क्षेत्र में एक,बीबीगंज-तराई क्षेत्र में एक है।
भोलेपुर बिजली केंद्र में एक नया फीडर स्थापित किया जाएगा, जिससे भोलेपुर और फतेहगढ़ क्षेत्र को निर्बाध बिजली मिलेगी।
यह पूरी योजना 2025–2026 के लिए तैयार की गई है और दक्षिण विद्युत वितरण निगम, आगरा की बैठक में इसकी अंतिम स्वीकृति दे दी गई है। फंड की पहली किस्त जारी होते ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन सभी विद्युत परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता वाले कंडक्टर, तार और विद्युत उपकरण उपयोग में लाए जाएं, जिससे दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित हो सके।
इस विकास कार्य से न सिर्फ शहरवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों, घरेलू उपभोग और सार्वजनिक सेवाओं में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।