15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

किसान दिवस पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले कृषकों का हुआ अभिनंदन

Must read

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस (farmer honor day) का आयोजन प्रशासन के द्वारा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी एम आशुतोष कुमार द्विवेदीने की व मुख्य अतिथि सांसद मुकश राजपूत रहे। कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार गौड, मुख्य विकास अधिकारी, फतेहगन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष बी. जे. पी. वीरेन्द्र सिंह राठौर, भा०जा०पा० नेता, डी०एस० राठौर, महामंत्री, कपिल कुमार, परियोजना निदेशक श्याम कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी, अरविन्द मोहन मिश्र, उप कृषि निदेशक, बी०के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी, श्रीमती गुंजा जैन, पर्यावरणविद् सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उत्पादन / उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया। खरीफ रात्र में उर्द, मक्का एवं रखी में गेहूँ, सरसों एवं मसूर की फसल तथा उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 57 कृषकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 13 कृषक प्रथम, 13 कृषक द्वितीय एवं 31 कृषक विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किये जायेगें।

प्रथम पुरुस्कार हेतु रू० 7000. द्वितीय पुरस्कार हेतु रू० 5000 एवं विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार रू0 2000 कृषकों के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगें। इसके अतिरिक्त कृषक प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील अन्य कृषकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती गुंजा जैन, वीरेन्द्र राठौर,फतेहचन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष भा० ज०पा० ने कृषकों को सम्बोधित किया।

सांसद मुकेश राजपूत, द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुय कहा गया गया कि चौधरी चरण सिंह द्वारा हमेशा कृषकों के हितों में काम किया गया इसलिये उन्हे कृषकों का मसीहा भी कहा जाता है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चौ० चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा बाद में देश के प्रधानमंत्री भी रहे।

उनका अनुसरण पर वर्तमान सरकार किसानों के हितों में कई कार्य कर रही है। सभी कृषक से अच्छा उत्पादन करें जिससे किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उन्हे भी सम्मानित किया जा सके।उन्होंने कहा कि सभी कृषक अपने कागजातों को रजिस्टर करालें अन्यथा की स्थिति में सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article