फर्रुखाबाद: जनपद में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों (Farmers) ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले आज 2 सितंबर, सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशाल धरना-प्रदर्शन (protest) किया जाएगा।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी का पुतला भी फूंका जाएगा।जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को सौंपा जाएगा।
ज्ञापन के मुख्य बिंदुओं में जनपद में खाद की कालाबाजारी, सिंचाई हेतु बिजली आपूर्ति में अनियमित कटौती और बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं व मनुष्यों में फैल रही बीमारियों की रोकथाम शामिल है।किसान नेताओं का कहना है कि अगर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।