अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे, सुधार का दिया आश्वासन
सड़क जाम की चेतावनी से मचा हड़कंप, देर शाम तक चला विरोध
निंदूरा, बाराबंकी: बिजली अव्यवस्था से नाराज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुर्सी विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन (sit-in protest) कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लो वोल्टेज (low voltage) की समस्या, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी और अधिकारियों की अनदेखी से नाराज किसानों ने अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाने की मांग की।
धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि सिंचाई कार्य बाधित हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर जलने पर सरकार ने 24 घंटे में बदलने का निर्देश दिया है, लेकिन अवर अभियंता चार-चार दिन तक किसानों को परेशान करते हैं। सीयूजी नंबर और अवर अभियंता के फोन न उठाने की भी शिकायतें सामने आईं। धरना देर शाम तक चलता रहा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम किया जाएगा। हालात बिगड़ते देख अधिशासी अभियंता धरना स्थल पहुंचे और सप्लाई में सुधार व अन्य मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।