कंपिल: कस्बे की एक दुकान से डीएपी की बोरी मे, बालू और कंकड निकलने का आरोप लगा किसानो ने शिकायत की। रूपये वापिस करने का भरोसा देकर,दुकानदार दुकान (food shop) बंद कर फरार हो गया। किसानो (Farmers) ने शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर,गंगपुर के 50 किसानो ने करीब 15 दिन पूर्व,कस्बे के कटिया रोड पर एक दुकान से,डीएपी खाद ली थी।
किसानो के अनुसार दुकानदार ने 1550,1650,1700 रुपये मे मनमाफीक रुपये मे, किसानो क़ो खाद बेचीं। गौरतलब है की सरकारी दुकान पर खाद का संकट बरकरार है। जबकि विभाग द्वारा दुकानों पर,भरपूर खाद मिलने के हवा हवाई दावे किए जा रहे है। सरकारी दुकान पर खाद न मिलने पर,किसान निजी दुकानों से खाद लेने क़ो मजबूर है।
आलू और गेहूं की बुआई का समय चल रहा है। फसलो की बुआई के करीब 50 किसानो ने खाद ली थी। ग्रामीणों ने बताया की डीएपी मे राख और बालू के अंश थे। कुछ ग्रामीणों ने आलू और गेहूं मे खाद लगा भी दी। फायदा न होने पर ग्रामीणों ने शिकायत दुकानदार से की। दुकानदार ने जल्द रूपये वापिसी का भरोसा दिया। बुधवार दोपहर ज़ब ग्रामीण,रूपये लेने दुकान पर पहुँचे तो दुकानकर,दुकान मे ताला डालकर चला गया। ग्रामीणों का आरोप है की रूपये देने से बचमे के दुकानदार,दुकान पर ताला लगाकर चला गया। किसानो ने सूचना 112 पुलिस क़ो दी। पुलिस ने आकर जाँच पड़ताल की
पीड़ित रुकूम सिंह,ब्रजनन्दन,पप्पू,उदयवीर,आदि ग्रामीणों ने एसडी एम कायमगंज अतुल कुमार क़ो दिये शिकायती पत्र मे बताया की कस्बे के दुकानदार ने उन्हे करीब 150 बोरी नकली खाद बेच दी है। शक के आधार पर पानी मे भिगोने पर उसका काला रंग,और पत्थर अलग अलग हो गये।


