शमशाबाद, फर्रुखाबाद: विद्युत विभाग (power station) की लापरवाही और गलत बिलिंग से परेशान किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) (Bhakiyu) के जिला अध्यक्ष राम मोहन दीक्षित के नेतृत्व में विद्युत केंद्र शमशाबाद पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर गलत बिलों का संशोधन नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जानकारी के अनुसार, किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने बिजली बिल समय से जमा कर दिए थे, इसके बावजूद उन्हें बार-बार बकाया बिल जारी किए जा रहे हैं। जिला महासचिव संजय गंगवार ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके कनेक्शन संख्या 6381445000 पर 3 सितंबर को ₹43,535 का बिल जमा किया गया था, लेकिन 10 अक्टूबर को फिर से ₹43,335 का नया बकाया बिल निकाल दिया गया।
इस तरह की गड़बड़ियों से नाराज होकर किसानों ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में विद्युत केंद्र पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के धरने को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ कायमगंज और जेई शमशाबाद ने किसानों की समस्याएं सुनीं और सभी शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी पुरानी केबल को बदला जाएगा और गलत बिलों का संशोधन कराया जाएगा।
हालांकि किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 8 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को संबोधित ज्ञापन एसडीओ कायमगंज को सौंपा। धरना करीब तीन घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद प्रमुख लोग:
जिला अध्यक्ष राम मोहन दीक्षित, जिला महासचिव संजय गंगवार, जिला प्रवक्ता हुकम सिंह यादव, मोर सिंह, सुखबीर सिंह, बृजेश कुमार राजपूत, सरनाम सिंह, राधेश्याम कुमार पाल, सलमान अहमद, रोशन लाल, मनोज कुमार तथा रविंद्र सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।


