32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

पड़ोसी की दबंगई से परेशान किसान, फसल बर्बाद करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

Must read

जहानगंज / फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज (police station jahanganj) क्षेत्र के आलूपुर गांव निवासी दीपक कुमार राजपूत पुत्र स्व. बादाम सिंह ने पड़ोसियों की दबंगई से परेशान होकर थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा है। दीपक का आरोप है कि उसके खेत में खड़ी धान की फसल (crop) को पड़ोसी राकेश जाटव अपनी बकरियों और भैंसों को छोड़कर लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो राकेश और उसके परिजन ने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।

दीपक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि राकेश जाटव उसे डराता है कि “हरिजन एक्ट” लगवा दूंगा, साथ ही उसकी लड़की से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगवाने की भी धमकी दी जाती है। पीड़ित ने लिखा है कि वह भयभीत है क्योंकि आरोपित का परिवार बहुत बड़ा है और वे आए दिन दबाव बनाते रहते हैं।

इतना ही नहीं, दीपक के घर से आने-जाने के लिए जो सरकारी चकरोड है, उस पर भी आरोपियों ने कब्जा करते हुए वहां नल गाड़ दिया है, जिससे मोटरसाइकिल या अन्य वाहन से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए,फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article