फर्रुखाबाद: युवक ने किसान नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया और चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस दी गई तहरीर में गोपाल अग्निहोत्री निवासी विकास नगर पांचाल घाट ने कहा कि किसान नेता नरेंद्र सोमवंशी ने मुझे अपनी यूनियन का कार्य कराया था मैंने पैसे मांगे तो इन्होंने हड़का दिया तो मैंने पैसे मांग नहीं बंद कर दिए।
गत दिवस किराने की दुकान पर अपने बच्चों के लिए कुछ खरीदारी कर रहा था वहां नरेंद्र सोमवंशी बैठे थे दुकानदार से पैसों के लेनदेन की बात हो रही थी जिस पर मैंने कहा कि लोग पैसे नहीं देते और काम भी कर लेते हैं इस बात को लेकर नरेंद्र मारपीट करने लगे पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।