फर्रुखाबाद: जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नियामदपुर ठकुरान (Village Niamadpur Thakuran) निवासी किसान (Farmer) शत्रुगन (50 वर्ष) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक भी घायल हो गया, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुगन खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी रेखा तथा दो पुत्र आदित्य और गोलू हैं।
बताया गया कि शत्रुगन के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी सिलसिले में वह आज आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाइक से दालमंडी बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय पीछे से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक चालक की पहचान विशाल शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी करनपुरदत्त, थाना अमृतपुर के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि शत्रुगन और विशाल दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने जांच के बाद शत्रुगन को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विशाल शर्मा का इलाज जारी है। शत्रुगन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी रेखा और दोनों पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


