NEET-2025 में पाई सफलता, संघर्ष और जज्बे से बनी मिसाल
गोंडा: मेहनत और संघर्ष से सपनों को साकार किया जा सकता है। जिले के कौड़िया बाजार अंतर्गत निबहिया महापरा गांव की बेटी सरिता मिश्रा (daughter sarita mishra) ने यह साबित कर दिखाया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली सरिता ने NEET-2025 में शानदार सफलता हासिल कर कानपुर स्थित प्रतिष्ठित GSVM Medical College में दाखिला पाया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है।
सरिता किसान विनय कुमार मिश्रा और मां बिंदू देवी की पुत्री हैं। पिता खेती कर परिवार चलाते हैं और मां गृहिणी हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद सरिता ने कभी हार नहीं मानी। संसाधनों की कमी के बावजूद सरिता ने हार नहीं मानी । खेत और घर के कामों में हाथ बटाने के बाद वह किताबों में डूब जाती थीं।
बेटी की सफलता पर किसान पिता विनय कुमार ने कहा कि मेरी बेटी गरीबों और वंचितों की सेवा करेगी। इससे बड़ा सुख मेरे लिए और क्या हो सकता है। मां बिंदू देवी ने भावुक होकर कहा कि सरिता बचपन से ही होनहार रही है। उसका सपना पूरा होते देख हमें गर्व है।
वहीं सरिता ने अपनी सफलता पर कहा मैं डॉक्टर बनकर गांव और आसपास के गरीब मरीजों का इलाज करना चाहती हूँ। मेरा सपना है कि कोई भी इलाज के अभाव में पीड़ा न झेले। गांव में बेटी की इस सफलता पर जश्न जैसा माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर परिवार को बधाई दी और कहा कि सरिता ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।