फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज का भंडाफोड़, संचालक समेत 3 गिरफ्तार

0
82

अमेठी। जिले में अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस के नाम से संचालित एक फर्जी कॉलेज का भंडाफोड़ हुआ है। एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं के विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज के संचालक प्रिंस उर्फ आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद संचालक आजम खान, विवेक श्रीवास्तव, विजय मौर्य, बृजेश, दिलीप वाजपेयी, रेहान खान, आलीशान, आयुष तिवारी और शैलेंद्र मौर्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।कॉलेज में पढ़ रहे 214 छात्रों का भविष्य इस घोटाले के कारण अधर में लटक गया है। छात्राओं ने रविवार को कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया और कॉलेज में हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई।पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और दोषियों को कानून के तहत कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। छात्राओं ने प्रशासन से अपील की है कि उनके भविष्य और शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here