विदेशी फंडिंग और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप, 11 करोड़ से खरीदी थीं ज़मीनें
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने शुक्रवार को विदेशी फंडिंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में फरहान नबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एटीएस अधिकारियों के अनुसार, फरहान नबी हवाला के जरिए विदेश से पैसे मंगवाता था और उन पैसों का उपयोग नफ़रत फैलाने व धार्मिक माहौल बिगाड़ने के लिए करता था। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग के पैसों से कई संपत्तियाँ खरीदीं, जिनमें अमरोहा जिले में 11 करोड़ रुपये की जमीनें शामिल हैं।
गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से की गई, जहां फरहान नबी पिछले कुछ समय से गुप्त रूप से सक्रिय था। एटीएस को उसके वित्तीय लेन-देन और विदेशी संपर्कों के सबूत मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार, फरहान नबी का नेटवर्क विदेशी संगठनों से जुड़ा हुआ था, जो भारत में धार्मिक वैमनस्य फैलाने और फंडिंग के जरिए जमीन खरीदने जैसे कार्य कर रहा था।
एटीएस ने फरहान से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड बरामद किए हैं।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के जरिए किन-किन लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई और विदेशी फंडिंग का असली स्रोत क्या था।
अधिकारियों ने बताया कि फरहान नबी से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।




