गोला गोकर्णनाथ-खीरी: नगर पालिका परिषद गोला मे सफाईकर्मी के रुप में तैनात रहकर फरबरी 1985 से अपनी सेवाएं दे रहे किशोर कुमार (sweeper Kishore) के रिटायर्ड होने पर भावभीनी विदाई (Farewell) देकर रवाना किया गया।
नगर पालिका परिषद गोला के सभागार में विदाई समारोह के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि सफाईकर्मी किशोर कुमार ने लगभग 40 वर्षों तक पालिका में अपनी सेवा दी है। इन्होंने अपना काम पूर्ण निष्ठा के साथ किया। मैं किशोर कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने सफाईकर्मी किशोर कुमार को व्यवहार कुशल कहा।खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा ने कहा कि किशोर कुमार ने अपनी सेवाकाल में कभी भी कार्य में लापरवाही नही की।
विदाई समारोह में जूनियर इंजीनियर आदर्श मिश्रा ,वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव,सफाई नायक दिलीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, राहुल बाल्मीकि, गोविन्द कुमार, राजकुमार,अमित महाजन, सुधीर कुमार सहित अनेक पालिका कर्मी मौजूद रहे।