लखनऊ| राजधानी में देर रात एक सनसनीखेज आगज़नी की वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के भूहर चौकी के पास फरीदीपुर मोड़ पर खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार (UP 45 J 0006) को एक अज्ञात युवक ने देर रात 1:30 बजे पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
घटना CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है, जिसमें एक युवक को कार के पास जाते और आग लगाते हुए देखा जा सकता है।
पीड़ित वाहन स्वामी ने बताया कि उसने दो दिन पहले ही पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और दमकल विभाग को बुलाया गया, जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और धमकी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह घटना टल सकती थी।
थाना ठाकुरगंज पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करने और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।





